नई दिल्ली, 23 जनवरी, (वीएनआई) भारत-चीन के बीच लम्बे समय से पूर्वी लद्दाख में जारी तनाव को लेकर रविवार को कॉर्प्स कमांडर स्तर की वार्ता होने जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये वार्ता चुशुल सेक्टर के पास मोल्डो में भारतीय सीमा में होगी। वहीं इससे पहले सेना अध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे ने कहा था कि भारत बातचीत से मसले का हल करने के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन भारतीय सेना किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है।
गौरतलब है भारत और चीन के बीच पिछले 8 महीने से भारी तनाव है और दोनों देशों के सैनिक पूर्वी लद्दाख में आमने-सामने डटे हुए हैं। इसके पहले दोनों देशों के बीच तनाव कम करने को लेकर 8 दौर की कमांडर स्तर की बातचीत हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है। इसके साथ ही कूटनीतिक वार्ता भी दोनों देश कर रहे हैं।