अखिलेश यादव ने तेज बहादुर का नामांकन रद्द पर बीजेपी पर हमला बोला

By Shobhna Jain | Posted on 1st May 2019 | राजनीति
altimg

वाराणसी, 01 मई, (वीएनआई) वाराणसी से पूर्व बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव का नामांकन रद्द होने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी से पूछा है अब कहां गई देशभक्ति?

लोकसभा चुनाव में वाराणसी से भाजपा उम्मीदवार और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ एसपी-बीएसपी गठबंधन के उम्मीदवार पूर्व बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव का नामांकन रद्द हो गया है। जिसके बाद बाद इस पर कई नेताओ की प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं। जिसमे समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने भाजपा पर हमला बोला है।

उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राष्ट्रवाद की बात करती है, मगर मोदी के खिलाफ एक जवान को नहीं बर्दाश्त कर सकती। उन्होंने कहा अगर बीजेपी राष्ट्रवाद के नाम पर वोट मांग सकती है, तो एक जवान का सामना करने में उसे क्या दिक्कत है? अगर भाजपा इतनी ही देशभक्त है तो उसे एक जवान का चुनाव में सामना करना चाहिए था। अखिलेश ने आगे कहा, बीजेपी तेज बहादुर के खिलाफ लड़ने से डर रही है, क्योंकि उसे मालूम है कि वह कठिन सवाल पूछते। पूर्व बीएसएफ जवान पूछता कि देश के लिए बुलेट ट्रेन जरूरी है या बुलेटप्रूफ जैकेट।' उन्होंने कहा कि तेज बहादुर की सिर्फ इतनी गलती थी कि उसने खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे।

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, 'इतिहास में ऐसे कम मौक़े होंगे जब किसी देश का जवान अपने प्रधानमंत्री को चुनौती देने को मजबूर हो। इतिहास में यह पहला मौका है कि एक प्रधानमंत्री एक जवान से इस कदर डर गए कि उसका मुकाबला करने की बजाए तकनीकी गलतियां निकालकर उसका नामांकन रद्द करा दिया। मोदी जी, आप तो बहुत कमजोर निकले। देश का जवान जीत गया।  


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india