नई दिल्ली, 14 मार्च, (वीएनआई) कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर सांसद निधि के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।
रणदीप सुरजेवाला ने कैग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए आरोप लगाते हुए कहा कि सांसद निधि से बिना टेंडर के 5.93 करोड़ रुपये बांटे। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि ईरानी ने धोखाधड़ी से 84.5 लाख रुपये का भुगतान भी किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछा कि क्या वो स्मृति ईरानी को सजा दिखाने का साहस दिखाएंगे। गौरतलब है कि स्मृति ईरानी गुजरात से राज्यसभा सांसद है। अगस्त 2011 में स्मृति ईरानी पहली बार गुजरात से राज्यसभा सांसद के तौर पर मनोनित हुई। उन्होंने आणंद जिले को सांसद निधि से कराए जाने वाले कार्यों के लिए चुना।
No comments found. Be a first comment here!