शिलांग, 2 जुलाई । म्यांमार में रविवार सुबह आए भूकंप से देश के पूर्वोत्तर राज्य दहल उठे।
शिलांग के क्षेत्रीय मौसम वैज्ञानिक केंद्र के अधिकारी ने बताया कि भूकंप के झटके सुबह 10.57 बजे महसूस किए गए।
अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र म्यांमार-भारत सीमा रहा।
पूर्वोत्तर के सात राज्यों असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर को विश्व के छह प्रमुख भूकंप उन्मुख क्षेत्रों में गिना जाता है।--आईएएनएस