लखनऊ, 21 जुलाई, (वीएनआई) संसद के मानसून सत्र में बीते शुक्रवार अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी अपना भाषण खत्म करके प्रधानमंत्री मोदी से गले लगे। यह घटना पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई। वहीं इस मामले में राहुल के राजनीतिक मित्र और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने एक ट्वीट के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है। जबकि अलग-अलग नेताओं ने राहुल के मोदी से गले लगने की व्याख्या अपने अपने ढंग से की।
अखिलेश यादव ने एक शेर ट्वीट करते हुए लिखा कि 'कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक से , ये नए मिज़ाज का शहर है ज़रा फ़ासले से मिला करो'। यह बशीर बद्र का शेर है। हालांकि उन्होंने इस टवीट के साथ उन्होंने शुक्रवार को लोकसभा में हुई घटना के बारे में एक लाइन भी नहीं लिखी लेकिन कयास ये लग रहे हैं कि अखिलेश का यह ट्वीट लोकसभा में हुई उस घटना के बारे में ही है।
गौरतलब है लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर कई निजी हमले किए। इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि मोदी के मन में मेरे लिए गुस्सा है लेकिन मेरे मन में मोदी के लिए किसी प्रकार का गुस्सा नहीं है। इसके बाद वह अचानक मोदी की सीट की तरफ चले गए। राहुल ने मोदी से सीट से उठने का इशारा किया। जब तक मोदी कुछ समझ पाते तक तक राहुल उनके गले लग गए। जब राहुल उनसे गले लगकर वापस जाने लगे तो मोदी ने उन्होंने बुलाया। हाथ मिलाकर पीठ थपथपाई।
No comments found. Be a first comment here!