रायपुर, 09 अप्रैल, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में भाजपा विधायक के काफिले पर हुए हमले की आलोचना की है और मारे गए विधायक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में माओवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को मेरी श्रद्धांजलि। इन शहीदों के बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। भीमा मंडावी बीजेपी के समर्पित कार्यकर्ता थे। मेहनती और साहसी, उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों की मदद की। उनके निधन का गहरा दुख है। उनके परिवार और समर्थकों के लिए गहरी संवेदना, ओम शांति! गौरतलब है नक्सलियों ने आज भारतीय जनता पार्टी के विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर हमला किया। हमले में बीजेपी एमएलए भीमा मंडावी समेत 5 लोगों की मौत हो गई। नक्सिलयों ने चुनाव प्रचार से लौट रहे भाजपा विधायक भीमा मंडावी के काफिले को कुआंकोडा इलाके में निशाना बनाया।
No comments found. Be a first comment here!