दुबई, 29 सितम्बर, (वीएनआई) एशिया कप में भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान रहे रोहित शर्मा ने कहा है कि जब भी मौका मिलेगा वह ‘फुल टाइम’ कप्तानी के लिए तैयार रहेंगे।
गौरतलब है कार्यवाहक कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा का रेकॉर्ड शानदार रहा है, उनके नेतृत्व में भारत ने दो टूर्नामेंट पहले श्री लंका में टी20 त्रिकोणीय टूर्नमेंट और अब दुबई में एशिया कप 50 ओवर के टूर्नामेंट में जीत हासिल की।
रोहित शर्मा से जब पूछा गया कि क्या वह भविष्य में लंबे समय की कप्तानी के लिए तैयार हैं तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ‘निश्चित रूप से, हमने हाल में जीत दर्ज की इसलिए मैं निश्चित तौर पर कप्तानी के लिए तैयार हूं। जब भी मौका मिलेगा मैं तैयार रहूंगा। उन्होंने आगे कहा, ‘जब आपके कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाता है तो यह किसी भी टीम के लिए चुनौतीपूर्ण होता है। निश्चित रूप से वे वापसी करेंगे और कुछ खिलाड़ियों को हटना पड़ेगा। हर टीम ऐसा कर रही है और खिलाड़ी भी इसे समझते हैं। उन्होंने कहा यह उन पर निर्भर करता है कि जब भी उन्हें मौका मिले, वे इस मौके का पूरा फायदा उठाएं। लेकिन हमारे लिए कप्तान के तौर पर मैं और हमारे कोच को सुनिश्चित करना होता है कि वे मैदान में जाकर बिना किसी दबाव के अपना खेल खेलें।
रोहित शर्मा ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी करते हुए कहा उन्होंने धोनी से दबाव की स्थिति में शांत रहने की कला सीख ली है। कोच रवि शास्त्री ने भी नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में धोनी तरह शांत रहने वाले रोहित की तारीफ की जिनकी कप्तानी में भारत ने एशिया कप का सातवां खिताब जीता। रोहित ने कहा मैंने उन्हें इतने वर्षों से कप्तानी करते देखा है, वह कभी भी परेशान नहीं होते है। फैसला लेने में थोड़ा समय लेते हैं। ये ऐसी चीजे हैं जो मुझ में भी हैं।मैं उनकी कप्तानी में लंबे समय तक खेला हूं। जब भी जरूरत होती है वह सुझाव देने के लिए तैयार रहते है।
No comments found. Be a first comment here!