नई दिल्ली, 06 अगस्त, (वीएनआई) जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल राज्यसभा में पास होने के बाद गृहमंत्री अमित शाह इसे आज लोकसभा में पेश किया। इस दौरान सरकार और विपक्षी दलों के बीच तीखी बहस के बीच समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने आर्टिकल 370 को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला।
उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गृहमंत्री अमित शाह को संबोधित करते हुए कहा, क्या कश्मीर के लिए हम नहीं हैं? कश्मीर को हम नहीं चाहते हैं क्या? क्या देश का कश्मीर नहीं हैं, ये कहते हैं कि 70 सालों से कुछ नहीं हुआ, क्या इसमें आप अपने 11 साल नहीं गिनेंगे। अखिलेश यादव ने पूछा कि सरकार बताए कि पाक अधिकृत कश्मीर का क्या होगा। सरकार अपनी स्थिति स्पष्ट करे।
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि इस सरकार ने अभी तक केवल 20 करोड़ लोगों के लिए काम किया है, अभी उनको 110 करोड़ लोगों के लिए काम करना है। कश्मीर की खुशी मिली, हम देश के साथ हैं लेकिन सरकार बताए नगालैंड की खुशी कब मिलेगी, सिक्किम और मिजोरम की खुशी कब मिलेगी। जिस तरह आपने लोकतंत्र में छल-कपट किया है, धोखा किया है, आपने सबका साथ, सबके भरोसे की बात की लेकिन किसी को भरोसे में नहीं लिया, क्या कश्मीर की जनता इस फैसले से खुश है। गौरतलब है कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने इस बिल को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए तो वहीं, बीजेपी ने कांग्रेस पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया।
No comments found. Be a first comment here!