नई दिल्ली, 07 मार्च, (वीएनआई) समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा के सांसद और विधायक के बीच मारपीट का मामला सामने आने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री यह कहते हैं कि घर में घुसकर मारूंगा और मुख्यमंत्री उनसे एक कदम आगे जाकर कहते हैं कि ठोको, जब प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं जो लोकतंत्र में नहीं होना चाहिए तो फिर ऐसा ही होगा। वहीं अखिलेश यादव ने प्रदेश में गठबंधन को लेकर कहा कि हम अभी भारतीय जनता पार्टी से बहुत पीछे हैं, भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश में 40 दलों के साथ गठबंधन है, हमारे साथ तो अभी 2-3 ही दल हैं। अभी तो हमारे पास बहुत गुंजाइश है। अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गठबंधन में दो सीटों के साथ चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस पार्टी के पास दो सीटें हैं और वह सपा-बसपा के गठबंधन में पूरी तरह से शामिल है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर में भाजपा सांसद और विधायक बैठक के दौरान आपस में ही भिड़ गए। इस दौरान भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी और विधायक राकेश त्रिपाठी के बीच बहस हो गई। जिसके बाद सांसद शरद त्रिपाठी ने बैठक में सबके सामने विधायक को जूते से पीटना शुरू कर दिया। फिर विधायक ने भी आव देखा ना ताव और सांसद को तमाचे जड़ दिए।
No comments found. Be a first comment here!