खार्तूम, 04 दिसंबर, (वीएनआई) सूडान में सिरामिक फैक्ट्री में बीते मंगलवार को एलीपीजी टैंकर विस्फोट में 23 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 18 भारतीय हैं। जबकि130 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
सूडान में मौजूद भारतीय दूतावास ने आज बताया खार्तूम में सीला सिरामिक फैक्ट्री में हुई इस घटना में 16 भारतीय लापता हैं। दूतावास ने बताया, ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 18 की मौत हुई है, लेकिन कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हैं। दूतावास ने लोगों के नाम जारी किए हैं बताया कि मृतकों की सूची में लापता लोग हो सकते हैं क्योंकि जल जाने के कारण शवों की पहचान नहीं हो पा रही है। दूतावास ने अस्पताल में भर्ती, लापता और त्रासदी में संभवतः जिंदा बच गए भारतीयों की सूची जारी की। वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने घटना की पुष्टि करते हुए आपातकालीन नंबर जारी किया है।
No comments found. Be a first comment here!