नई दिल्ली, 05 जनवरी, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी आज कोच्चि-मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का उद्घाटन करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी का ये कार्यक्रम आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगा। वहीं इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला, मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी साथ होंगे। इसके अलावा केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे।
पीएमओ के अनुसार, यह पाइपलाइन ''एक देश, एक गैस ग्रिड'' के निर्माण में महत्वपूर्ण उपलब्धि है। ये पाइपलाइन 450 किलोमीटर लंबी है और इसका निर्माण गेल ने किया है। इस पूरे प्रोजेक्ट को बनाने में कुल लागत तकरीबन 3000 करोड़ रुपये थी और इसके निमार्ण ने 12 लाख से ज्यादा मानव-दिवसीय रोजगार पैदा किए हैं। यह कोच्चि में तरलीकृत प्राकृति गैस टर्मिनल से मंगलुरु तक प्राकृतिक गैस ले जाएगा। बीच में ये पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर, एर्णाकुलम, त्रिशूर और कासरगोड जिलों के बीच से जाएगा।