लखनऊ, 24 अप्रैल, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के प्रचार दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी के भैंस चराने वाले बयान पर पलटवार किया है।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आज हरदोई और कानपुर में रैलियां कीं। इस दौरान अखिलेश ने सीएम योगी के भैंस चराने वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, वह हमें कह रहे हैं कि, सविंधान ना होता तो हम भैंसे चरा रहे होते। कैसे सीएम हैं? अगर लैपटॉप देदो के जरा चलाने के लिए कह दो तो 2 दिन पता नहीं लगेगा कहां गायब हो जाएंगे। हमारे बारे में उनके ये विचार हो सकते हैं तो सोचो गरीब के बारे में क्या तुलना करते होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि, भाजपा चाहे जितनी कोशिश कर ले हम बंटने वाले नहीं हैं। गौरतलब है सीएम योगी ने कहा था कि, अगर बाबा साहब भीमराव आंबेडकर और उनका संविधान नहीं होता तो अखिलेश यादव सैफई में किसी जमींदार के घर में भैंस और गाय चरा रहा होता। आज किस हैसियत से मंच शेयर कर रहे हैं ये लोग?
No comments found. Be a first comment here!