मुंबई, 29 अगस्त, (वीएनआई) भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि इस यात्रा से राज्य में कोरोना वायरस के केस बढ़ रहे हैं।
अजित पवार ने आगे कहा, एक तरफ केंद्र सरकार हमें कोरोना से बचने के लिए उचित उपाय करने के लिए कह रही है तो वहीं दूसरी तरफ यह चार नए मंत्रियों को रैलियां और यात्रा निकालने के लिए कह रही है। इन रैलियों में शामिल होने का स्पष्ट रूप से कोरोना के संक्रमण पर प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा, आने वाले दिनों में इन रैलियों का असर जहां भी हो रहा है, हमे ये देखेंगे कि वहां कोरोना ज्यादा तो नहीं फैल रहा है। जहां रैलियां हो रही है, अगर वहां कोविड फैलता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। उन्होंने आगे कहा जहां भी ये रैलियां हो रही हैं और सभाएं हो रही हैं, हम आने वाले दिनों में वहां कोरोना के मामलों पर ध्यान देना होगा।
No comments found. Be a first comment here!