नई दिल्ली, 06 मई, (वीएनआई) सर्वोच्च न्यायलय के मुख्य न्यायधीश जस्टिस रंजन गोगोई को न्यायलय की पूर्व महिला कर्मचारी के यौन उत्पीड़न मामले में क्लीन चिट मिल गई है।
सर्वोच्च न्यायलय के तीन जजों के पैनल ने मामले की जांच में जस्टिस गोगोई पर लगे आरोपों को गलत पाया है। जिसके बाद पैनल ने मुख्य न्यायधीश को क्लीन चिट दी है। सुप्रीम कोर्ट के सेक्रटरी जनरल की ओर से आज जारी बयान के अनुसार आंतरिक समिति ने अपनी रिपोर्ट 5 मई 2019 को सौंपी। आंतरिक प्रक्रिया के अनुसार अगले वरिष्ठ जज को रिपोर्ट दी गई और इसकी एक कॉपी संबंधित जज चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को भी भेजी गई। आगे बताया गया, आंतरिक जांच समिति को सुप्रीम कोर्ट के एक पूर्व कर्मचारी द्वारा 19 अप्रैल 2019 को की गई शिकायत में लगाए गए आरोपों में कोई भी आधार नहीं मिला।
गौरतलब है सुप्रीम कोर्ट की एक पूर्व कर्मचारी ने चीफ जस्टिस रंजन गोगोई पर आरोप लगाया था कि सीजेआई ने उनकी यौन उत्पीड़न किया है। महिला के आरोप के बाद सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों का इन-हाउस पैनल मामले की जांच के लिए गठित किया गया।
No comments found. Be a first comment here!