हैदराबाद, 26 दिसंबर, (वीएनआई) एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के 130 करोड़ हिंदू वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें तेलंगाना और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पर पूरा यकीन है।
एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने कहा, 'मुझे तेलंगाना की आवाम पर भरोसा है। वह गंगा जमुनी की तहजीब को मानने वाली है। ऐसी ताकतों को जो नफरत फैलाती है उन्हें कतई ताकत नहीं देगी। ओवैसी ने आगे कहा, बड़ी बात यह है कि यहां के सीएम सेक्यलुर हैं। जब तक केसीआर जिंदा है, आरएसएस-बीजेपी को बहुत दिक्कत होने वाली है। वहीं ओवैसी ने आर्मी चीफ बिपिन रावत के बयान पर कहा, आर्मी चीफ इस तरह के बयान देकर मोदी सरकार को खोखला कर रहे हैं। संविधान भी यह मांग करता है कि सेना को नागरिक मुद्दों पर दखल नहीं देना चाहिए। जब हमें आजादी मिली थी तो ये हमने तय किया था।
गौरतलब है कि तेलंगाना में आरएसएस स्वयंसेवकों के तीन दिवसीय ‘विजय संकल्प शिविर' में मोहन भागवत ने कहा था कि संघ भारत की 130 करोड़ की आबादी को हिंदू समाज के रूप में मानता है, चाहे उनका धर्म और संस्कृति कुछ भी हो।
No comments found. Be a first comment here!