नई दिल्ली, 21 फरवरी, (वीएनआई) आईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान को मीडिया से बात करने पर पाबंदी लगा दी है।
पार्टी की ओर से कहा गया है कि जब तक अगला आदेश पार्टी प्रमुख का नहीं आता वो मीडिया से दूर रहें। वारिस पठान सीएए के खिलाफ रैली में दिए अपने बयान को लेकर विवादों में हैं। वहीं पठान मीडिया से कोई बात नहीं करेंगे ना बयान देंगे।
गौरतलब है वारिस पठान ने कर्नाटक के गुलबर्ग में हुई एक रैली के दौरान कहा था, वे कहते हैं कि हमने अपनी महिलाओं को सामने रखा है, अभी तो केवल शेरनियां बाहर आई हैं और आप पसीना-पसीना होने लगे हैं। तब क्या होगा जब हम सभी साथ आ जाएंगे। 15 करोड़ हैं लेकिन सौ पर भी भारी हैं, ये याद रखना। वहीं पठान के इस बयान पर काफी विवाद हो रहा है।
No comments found. Be a first comment here!