लखनऊ, 08 जुलाई, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश के आगरा में एक बस जमुना एक्सप्रेसवे पर झरना नाले में गिर गई है। जिसमे 29 लोगों के मरने की खबर है। बस में 40 यात्री सवार थे।
एक जानकारी के अनुसार दिल्ली से लखनऊ आ रही तेज रफ्तार बस ने आगरा के पास अपना संतुलन खो दिया, जिसकी वजह से बस झरना नाले में गिर गई, जिसमे कई लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद मौके पर राहत और बचाव का कार्य जारी है।
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया है कि घायलों को हर संभव मदद मुहैया कराई जाए और उन्हें चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराई जाए। उधर वहीं घटना के बाद यूपी रोडवेज ने तमाम मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान कर दिया है।
No comments found. Be a first comment here!