आगरा, 16 अप्रैल, (वीएनआई) उत्तरप्रदेश के आगरा में आज महागठबंधन की हुई रैली में बसपा सुप्रीमो मायावती की गैरमौजूदगी में उनके भतीजे आकाश आनंद पहली बार मोर्चा संभाला।
महागठबंधन की रैली में बसपा प्रमुख मायावती पर चुनाव आयोग द्वारा 48 घंटे का प्रतिबंध लगाए जाने के चलते सिर्फ अखिलेश यादव और चौधरी अजित सिंह ही शामिल हुए। वहीं मायावती की कमी को पूरा करने के लिए उनके भतीजे आकाश आनंद पहली बार चुनावी मंच पर रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, मैं आज आपके बीच पहली बार आया हूँ। मैं आप सबसे एक अपील करना चाहता हूँ कि आप महागठबंधन के सभी प्रत्याशियों को भारी मतों से जितायें और विपक्षियों की जमानत जब्त करायें। यही चुनाव आयोग को हमारा सही जवाब होगा।दिखे।
वहीं बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि, आज हमारे भतीजे ने पहली बार आपके बीच एक अनुरोध किया है और आपका जोश देखकर मुझे यकीन है कि आप उसका सम्मान करेंगे। भाजपा के लिए आज जनता को जवाब देना मुश्किल हो रहा है। पुलवामा में हुई घटना हमारी इंटेलिजेंस की नाकामी है जिसकी ज़िम्मेदारी हमारे पीएम की होती है। भाजपा वाले धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम करते हैं जिसके तहत योगी आदित्यनाथ ने अपनी चुनावी जनसभा में अली और बजरंगबली का नाम लेकर ध्यान भटकाने की कोशिश की। बसपा ने हमेशा कहा है हमें अली भी चाहिए और बजरंगबली भी चाहिए। वहीं इस रैली में अखिलेश यादव और अजीत सिंह ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा।
No comments found. Be a first comment here!