नई दिल्ली, 18 दिसंबर, (वीएनआई) कांग्रेस नेता सज्जन कुमार ने सिख विरोधी दंगों में उम्रकैद की सजा मिलने के बाद आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिख पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
दिल्ली हाई कोर्ट ने 34 साल की कानूनी लड़ाई के बाद आए इस फैसले में सज्जन कुमार को दंगा भड़काने और साजिश रचने का दोषी पाया था। भाजपा इस फैसले को लेकर कांग्रेस पर हमलावर है। भाजपा ने लगे हाथ एमपी के नवनियुक्त मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भी सिख दंगे में शामिल होने का आरोप लगा उनसे इस्तीफा मांग रही है। वहीं आज सज्जन कुमार ने राहुल गांधी को पत्र में लिखा कि उनके खिलाफ हाई कोर्ट के फैसले के बाद वह पार्टी सदस्यता से तत्काल इस्तीफा देते हैं।
No comments found. Be a first comment here!