मुंबई, 23 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में बीजेपी द्वारा एनसीपी नेता अजित पवार के साथ मिलकर सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि महाराष्ट्र के इतिहास में आज का दिन काला धब्बा है।
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अहमद पटेल ने मल्लिकार्जुन और कांग्रेस के तमाम दिग्गज के साथ प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि आज का दिन महाराष्ट्र के इतिहास में काले दिन के रूप में याद किया जाएगा। उन्होंने कहा दो विधायकों को छोड़कर कांग्रेस के सारे विधायक हमारे साथ हैं बाकि को दोनों विधायक अपने गांव गए है और वह भी हमारे साथ हैं। बीजेपी ने संविधान की अवहेलना की है और बैंड बाजा बारात के बिना ही सीएम पद की शपथ दिला दी गई। सबकुछ छिप छपाकर किया गया है कहीं न कहीं गलत जरूर है। आज जो हुआ उसकी जितनी आलोचना की जाए कम है।
अहमद पटेल ने आगे कहा हमने सभी दलों को साथ लिया था और आज बाकि बचे मुद्दों पर 12 बजे चर्चा करने वाले थे लेकिन उससे पहले ही गैरकानूनी तरीके से शपथग्रहण किया गया। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रस मिलकर बीजेपी को विश्वास प्रस्ताव में हराएंगे। उन्होंने सरकार बनाने में देरी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि जो समय लगता है उतना ही लगा है। उन्होंने कहा कि, जो हुआ उससे साफ पता चलता है कि बीजेपी ने संविधान की धज्जियां उड़ा दी है। इससे पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने आज हुए राजनीतिक उलटफेर के बाद कहा कि बीजेपी को समर्थन देने का फैसला एनसीपी का नहीं है, अजित पवार ने फैसले से हमारा कोई लेने देना नहीं है।
No comments found. Be a first comment here!