नई दिल्ली, 28 सितम्बर, (वीएनआई) देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले शहीद भगत की 113वीं जयंती पर आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने श्रद्धांजलि दी है।
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा- अपने परिवर्तनकारी विचारों व अद्वितीय त्याग से स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा देने वाले और देश के युवाओं में स्वाधीनता के संकल्प को जागृत करने वाले शहीद भगत सिंह जी के चरणों में कोटि-कोटि वंदन। भगत सिंह जी युगों-युगों तक हम सभी देशवासियों के प्रेरणा के अक्षुण स्त्रोत रहेंगे।
गौरतलब है अपने मजबूत इरादों से अंग्रेजों की हुकूमत को हिला देने वाले शहीद भगत सिंह की जयंती पर आज पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है। इससे पहले रविवार को 'मन की बात' के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी भगत सिंह को याद किया था।
No comments found. Be a first comment here!