नई दिल्ली, 15 फरवरी, (वीएनआई) पिछले कई दिनों से दिल्ली के शाहीन बाग में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ धरने पर बैठीं महिलाओं ने गृहमंत्री अमित शाह की ओर से बातचीत के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।
एक जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारी महिलाओं का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को गृहमंत्री से मुलाकात करेगा। हालांकि प्रदर्शनरकरियों के बीच इसे लेकर मतभेद है और एक गुट मीटिंग करने के पक्ष में और दूसरा विरोध में है। आज यह तय कर लिया जाएगा कि कौन-कौन इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल होगा।
गौरतलब है कि गृहमंत्री अमित शाह ने एक चैनल में कहा था कि अगले तीन दिन में सीएए को लेकर कोई भी उनसे आकर मुलाकात कर सकता है। उन्होंने कहा कि किसी को भी सीएए को लेकर आपत्ति है, वह उनसे बात करने के लिए तैयार हैं।
No comments found. Be a first comment here!