नई दिल्ली, 06 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनावों में दिल्ली में छठे चरण की वोटिंग से सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के एक और विधायक ने आज भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम कर पार्टी को करारा झटका दे दिया है।
दिल्ली के बिजवासन से आम आदमी पार्टी के विधायक देवेंद्र सहरावत आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। गौरतलब है आप पार्टी ने सहरावत को कुछ महीने पहले ही अपनी प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था। सहरावत पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया गया था। वहीं सहरावत से कुछ दिन पहले दिल्ली की गांधीनगर सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अनिल वाजपेयी भी भाजपा में शामिल हो गए थे।
No comments found. Be a first comment here!