नई दिल्ली, 06 दिसंबर, (वीएनआई) लोकसभा में आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस सांसदों के बीच उन्नाव में बलात्कार पीड़िता जिंदा जलाये जाने को लेकर नोकझोंक हुई। वहीं हंगामे को लेकर लोकसभा की कार्यवाही भी स्थगित करनी पड़ी।
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने उन्नाव बलात्कार पीड़िता का मामला उठाते हुए कहा, आज हम एक तरफ राम मंदिर बनाने वाले हैं दूसरी तरफ देश में सीताएं जलाई जा रही हैं। इस पर स्मृति ईरानी ने कहा कि बलात्कार जैसी घटनाओं पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्नाव पर बोलने वाले पश्चिम बंगाल पर क्यों चुप हैं? इस पर कांग्रेस सदस्यों की ओर से भी टिप्पणी की गई और हंगामा हुआ। वहीं ईरानी के बयान के दौरान कांग्रेस के कुछ सदस्य विरोध करते हुए अपनी सीट से उठकर आसन की ओर बढ़ने लगे। इस पर ईरानी ने कहा कि उन्हें इस सदन का सदस्य होने के नाते अपनी बात रखने का अधिकार है। इस बीच स्मृति ईरानी भी अपनी सीट से बाहर निकलकर आई।
हंगामे के बाद भाजपा सांसद ईरानी ने कहा है कि जो उनके साथ लोकसभा में हुआ वो हैरान करने वाला है, विपक्ष ने महिलाओं के हितों पर बोलने से उनको रोका। वहीं अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि हम लोग लोकसभा में महिलाओं के खिलाफ हालिया हिंसा की घटनाओं पर गृहमंत्री से जवाब चाहते थे लेकिन सत्तापक्ष ने हमारी आवाज को दबाने की कोशिश की।
No comments found. Be a first comment here!