नई दिल्ली, 11 दिसम्बर (वीएनआई)| इस्तांबुल में हुए आतंकवादी हमले की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कड़े शब्दों में निंदा की और इसे 'बेगुनाह नागरिकों के खिलाफ आतंकवाद की अस्वीकार्य गतिविधि' कहा।
सोनिया ने कहा, हम अपने परिजनों को खोने वाले परिवारों के लिए बेहद दुखी हैं। यह खासतौर पर तुर्की के लोगों के लिए बेहद तकलीफदेह है, जिन्होंने इस साल आतंकवादियों के सिलसिलेवार हमलों का सामना किया है। सोनिया ने तुर्की की जनता और सरकार के साथ एकजुटता दर्शाते हुए आतंकवाद और उग्रवाद को हराने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।
गौरतलब है अधिकारियों ने आज सुबह बताया कि मध्य इस्तांबुल में शनिवार रात हुए दोहरे विस्फोटों में 38 लोगों की मौत हो गई और 155 घायल हो गए।