नई दिल्ली, 25 सितम्बर (वीएनआई)| संयुक्त राष्ट्र आमसभा (यूएनजीए) के 71वें सत्र में हिस्सा लेने के लिए भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बीते शनिवार रात को न्यूयार्क पहुंच गई।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर बताया, सुषमा स्वराज यूएनजीए के 71वें सत्र के लिए भारत के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही हैं। वह न्यूयार्क पहुंच गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते शनिवार को आतंकवाद पर पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया था। ऐसी संभावना है कि सुषमा स्वराज भी यूएनजीए में पाकिस्तान को ऐसा ही करारा जवाब दे सकती हैं।