नई दिल्ली 16 अक्टूबर, (वीएनआई) बिहार विधानसभा के दूसरे चरण में आज (शुक्रवार) लगभग 55 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कहीं से कोई बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
वर्ष 2010 में हुए चुनावों के मुक़ाबले इन सीटों पर लगभग 3 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ.
दूसरे चरण के लिए छह ज़िलों की 32 सीटों पर वोट डाले गए. इन सीटों पर मतदाताओं ने 456 प्रत्याशियों की क़िस्मत का फ़ैसला ईवीएम में बंद कर दिया.
राज्य निर्वाचन आयेाग के अनुसार, दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया, लेकिन अंतिम आंकड़े अभी जुटाए जा रहे हैं। आयोग के मुताबिक, शाम चार बजे तक करीब 52 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके थे। सबसे ज्यादा कैमूर में जहां 56 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं सबसे कम औरंगाबाद में करीब 48 प्रतिशत मतदान हुआ।
कैमूर ज़िले में लोगों को सहूलियत देने के लिए 12 मतदान स्थलों को बदला गया था, जबकि गया में 7 मतदान स्थलों का संचालन सिर्फ़ महिलाओं के हाथों में था.
गौरतलब है कि बिहार में 12 अक्टूबर को पहले चरण में 49 सीटों पर चुनाव हुआ था.
बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए कुल पाँच चरणों में चुनाव होने हैं. पाँच नवंबर को पाँचवें और अंतिम चरण का मतदान होगा. आठ नवंबर को वोटों की गिनती होगी.12 नवंबर को सारी चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.