चेन्नई, 11 फरवरी (वीएनआई)| तामिडनाडु में सत्तारूढ़ एआईएडीएमके में जारी राजनीतिक गतिरोध के बीच पार्टी महासचिव वी. के. शशिकला ने अपने समर्थक विधायकों के साथ तमिलनाडु के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव से मिलने का आज समय मांगा है।
शशिकला ने राज्यपाल राव को लिखे एक पत्र में कहा है कि तमिलनाडु के कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और इस इस्तीफे को राज्यपाल ने एक सप्ताह पहले स्वीकार कर लिया था। राज्यपाल को लिखे पत्र की प्रतिलिपि मीडिया को जारी की गई है।
शशिकला ने राव को लिखे पत्र में कहा है, ..उत्पन्न परिस्थिति के अनुसार मैं आज अपने समर्थक सभी विधायकों के साथ आप से मिलने का समय चाहती हूं, ताकि सरकार गठन के बारे में आगे के कदम उठाए जा सकें। शशिकला ने कहा है, महामहिम मुझे आप पर भरोसा है कि आप संविधान, लोकतंत्र की संप्रभुता और राज्य के हित की रक्षा के लिए तुरंत कार्रवाई करेंगे।