नई दिल्ली, 08 अगस्त, (विश्वास/वीएनआई)
1. क्रिकेट में सुधारो के लिए लोढ़ा समिति को पूर्व जस्टिस काटजू ने गैर क़ानूनी बताते हुए बोर्ड को रिव्यु पिटिशन दायर करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सलाह के लिए बीसीसीआई ने जस्टिस काटजू को नियुक्त किया है।
2. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट के पांचवे दिन इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 141 रन से हराकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 की बढत हासिल की।
3. न्यूज़ीलैंड और ज़िम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी 582/4 रन पर घोषित की, जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक 55/0 रन बना लिए थे।
4. रियो ओलम्पिक में कल खेले गए हॉकी मुक़ाबले में भारतीय महिला हॉकी टीम ने जापान के साथ 2-2 से ड्रॉ खेला।
5. रियो ओलम्पिक में कल खेले गए तीरंदाजी मुक़ाबले में भारतीय महिला तीरंदाज़ी टीम क्वार्टर फाइनल में हारी, रूस ने भारतीय टीम को शूटआउट में हराया।
6. रियो ओलम्पिक में हुए जिम्नास्टिक मुक़ाबले में भारत की दीपा कर्माकर इतिहास रचते हुए वॉल्ट के फाइनल में प्रवेश किया।
7. रियो ओलिंपिक में कल खेले गए टेनिस मुक़ाबलों के एकल वर्ग में अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना ने आस्ट्रेलिया की दारिया गावरिलोवा को 6-4, 6-2 से हराया। वहीं एंडी मरे ने सर्बिया के विक्टर ट्रोइकी को 6-3, 6-2 से हराया, जबकि स्पेन के नडाल ने अर्जेटीना के फेदेरीको डेलबोनिस को 6-2, 6-1 से हराया।