लखनऊ, 22 जनवरी (वीएनआई)| उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस मिलकर लड़ेंगे। आज दोनों पार्टी के नेताओं ने इस बात की घोषणा की गई।
लखनऊ में आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर की मौजूदगी में कहा कि सपा 298 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी और कांग्रेस 105 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।