मुंबई, 06 जनवरी, (वीएनआई) दिल्ली के जेएनयू में रविवार रात हुई हिंसा पर देश में गरमाई सियासत के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस घटनाक्रम की निंदा करते हुए इसकी जांच की मांग की है।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि जेएनयू हिंसा को देखकर उन्हें 26/11 की याद आ गई। इस मामले में जांचकर हमलावर नकाबपोशों को पता करने की जरूरत है। उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि देश के भीतर छात्रों में भय का वातावरण व्याप्त है, जरूरत है कि हम सभी एकजुट होकर उन्हें विश्वास दिलाएं। उन्होंने कहा ये जो हमलावर थे, इनको क्या जरूरत थी नकाब पहनने की। ये कायर थे, इस कायरता का कभी भी हिंदुस्तान में समर्थन नहीं हो सकता। मैं इस तरह के हमले महाराष्ट्र में कतई बर्दाश्त नहीं करूंगा।'
No comments found. Be a first comment here!