रियो डी जेनेरियो, 8 अगस्त (वीएनआई)| रियो में खेले जा रहे 31वें ओलम्पिक खेलों में भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ने अहम क्षणों में धैर्य से काम लेते हुए टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में रविवार को रूस के आगे घुटने टेक दिए। रूस ने भारतीय टीम को शूटआउट में हराया।
भारतीय टीम ने शूटआउट में 23 अंक हासिल किए, जबकि पेरोवा की अगुवाई में रूसी टीम ने 25 अंक हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारतीय टीम ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीय स्टार भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी ने विशेष तौर पर निराश किया। रूसी टीम पहला सेट 55-48 से जीतने में सफल रही।
भारतीय टीम ने इसके बाद बेहतरीन वापसी की और अगले दोनों सेट 53-52 और 53-50 से जीतकर मैच में 4-2 की बढ़त हासिल कर ली थी। लेकिन चौथे सेट में रूसी टीम ने बेहद कांटे के मुकाबले में 55-54 से जीत हासिल कर मैच में बराबरी हासिल कर ली और परिणाम के लिए मैच को शूटआउट में धकेल ले गईं। भारतीय टीम ने जहां सात बार 10 अंक हासिल किए, वहीं रूसी टीम छह बार 10 अंक हासिल कर सकी। हालांकि रूसी टीम ने ज्यादा संयत प्रदर्शन करते हुए जीत अपनी झोली में डाला।