शिवसेना ने कहा स्पीकर की नियुक्ति भाजपा के लिए तमाचा

By Shobhna Jain | Posted on 2nd Dec 2019 | राजनीति
altimg

मुंबई, 02 दिसंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी की सरकार के गठन के बाद विधानसभा में स्पीकर के चयन के बाद शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में भाजपा पर तीखा हमला बोला है।

शिवसेना ने सामना में छपे लेख से पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर तीखा हमला बोलते हुए लिखा कि महाराष्ट्र में जो कुछ भी हुआ है वह भाजपा के कर्मों का फल है। सामना में लिखा है कि विधानसभा स्पीकर पद पर नाना पटोले की नियुक्ति भाजपा के लिए सबसे बड़ा तमाचा है। जिस तरह से मोदी विरोध में बगावत करने के बाद नाना पटोले ने सांसद के पद से इस्तीफा दिया उसके बाद वह उन्होंने क्रांतिकारी के रूप में अपना नाम कर्ज कराया है।

सामना में आगे लिखा गया है कि पटोले का कहना है कि मोदी किसी को बोलने नहीं देते हैं, लेकिन फडणवीस को सदन में बोलने दिया जाए या नहीं अब यह नाना पटोले तय करेंगे। यही नहीं बतौर मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने जो गलतियां की हैं वह किसी भी विरोधी पक्ष के नेता को नहीं करनी चाहिए। हम चाहते हैं कि विपक्ष के नेता की पद, शान और प्रतिष्ठा बरकरार रहे। लेकिन विपक्ष के नेता को खुद अपनी प्रतिष्ठा को बचाए रखना होगा। हम संसदीय लोकतंत्र का सम्मान करते हैं आपको भी इसका सम्मान करना चाहिए। आगे लिखा है कि विधानसभा में 170 की संख्या को देखकर देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में विपक्ष भाग खड़ा हुआ। गौरतलब है सरकार के गठन के साथ ही विधानसभा स्पीकर का भी चयन निर्विरोध हो गया है। हालांकि भाजपा ने अपनी ओर से स्पीकर पद के लिए उम्मीदवार उतारा था, लेकिन बाद में पार्टी ने अपना उम्मीदवार वापस ले लिया, जिसके बाद नाना पटोले प्रदेश विधानसभा के स्पीकर बनें। 


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

Film studio
Posted on 14th Sep 2019
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india