मेक्सिको सिटी, 17 जून (वीएनआई)| मेक्सिको के जलिस्को राज्य के ग्वादालाहारा शहर में एक बस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई जबकि 28 लोग घायल हो गए।
40 लोगों को ले जा रही बस ग्वादालाहारा के पास त्लाक्वेपेक कस्बे में शुक्रवार रात पलटकर नहर में जा गिरी। जलिस्को के एक सार्वजनिक अधिकारी ने शनिवार को एक बयान जारी कर बताया कि दुर्घटना में सात लोगों की मौत हुई है जिसमें दो साल व 11 साल के दो बच्चे शामिल हैं।
दुर्घटना में घायल हुए 25 लोगों का इलाके के पांच अस्पतालों में इलाज जारी है वहीं, तीन घायलों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू हो गई है। इसके साथ ही वाहन चालक को भी खोजा जा रहा है। घायलों में उसका नाम नहीं है, इसलिए ऐसा माना जा रहा है वह घटना के बाद फरार हो गया था।
No comments found. Be a first comment here!