दिल्ली, 1 दिसम्बर, (वीएनआई) दिसंबर की शुरूआत होते ही आज मोदी सरकार ने नवंबर में माल और सेवा कर यानी जीएसटी कलेक्शन का डाटा जारी कर दिया है। आंकड़े के अनुसार नवंबर महीने में जीएसटी कलेक्शन में 8.5% की वृद्धि हुई है, जो 1.82 लाख करोड़ रुपये हैं।
गौरतलब है इससे पहले अक्तूबर महीने में 1.87 लाख करोड़ रुपये और सितंबर में यह आंकड़ा 1.73 लाख करोड़ रुपये था। रिपोर्ट्स के अनुसार, नवंबर में जीएसटी राजस्व में हुई बढ़ोतरी में घरेलू लेन-देन का अहम योगदान रहा। आंकड़ों के मुताबिक, केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) 34,141 करोड़ रुपये रहा। वहीं, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) 43,047 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) 91,828 करोड़ रुपये और उपकर 13,253 करोड़ रुपये रहा। अप्रैल 2024 भारत में जीएसटी संग्रह के लिए एक मील का पत्थर साबित हुआ। इसके लागू होने के बाद पहली बार संग्रह 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक होकर 2.10 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
No comments found. Be a first comment here!