कांग्रेस व राजस्थान सरकार का लोकतंत्र को मजबूत बनाने और संविधान अनुसार चलनें का एजेंडा - गहलोत

By Shobhna Jain | Posted on 29th May 2023 | राजनीति
altimg

नई दिल्ली, 29 मई (सुनील/वीएनआई) राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने आज कहा कि उनकी सरकार और कांग्रेस पार्टी  की विचारधारा और कार्यपद्धति यही रही हैं कि लोकतंत्र को मजबूती मिले और देश संविधान के अनुसार, यही उन का एजेंडा हैं. इसी क्रम अनुरूप प्रदेश में गरीब-अमीर के बीच की खाई को दूर करने के लिए बजट घोषणाएं की गई है महंगाई राहत कैंपों के जरिए महंगाई से राहत दिलाने की संकल्पना साकार हो रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पानी, शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य सहित राज्य के चहुमुंखी विकास में रिकाॅर्ड कायम किए हैं।
मुख्यमंत्री आज शाम राजधानी के पृथ्वीराज रोड़ स्थित राजस्थान हाउस के पुनर्निर्माण कार्य की आधारशिला रख रहे थे, जहा उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना करते हुए  भवन का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रुपए के निःशुल्क इलाज जैसी सुविधा अन्य किसी भी राज्य में नहीं है.
श्री गहलोत ने इस अवसर पर कहा कि ऐतिहासिक राजस्थान हाउस का पुनर्निर्माण कार्य हमारी प्राथमिकता रही है। राजस्थान से दिल्ली आने वाले आगंतुकों को नए हाउस में उच्च स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। इस राजकीय गेस्ट हाउस के पुनर्निर्माण में राजस्थान की कलात्मक स्थापत्य शैली का खूबसूरत तरीके से समन्वय किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार दिल्ली के राजस्थान व बीकानेर हाउस सहित प्रदेश के सर्किट हाउस तथा डाक बंगलों जैसे ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण भवनों को मजबूती प्रदान कर रही है।
राज्य के आवासीय आयुक्त श्री धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि भवन के निर्माण की योजना में राजस्थान शैली के मूल तत्वों तथा वास्तुकला सामग्री के साथ प्रदेश की भावना, संस्कृति एवं परंपरा को प्रमुखता से समन्वित किया गया है। उन्होंने बताया कि नवीन राजस्थान हाउस की निर्माण योजना में ग्रीन काॅन्सेप्ट, वाटर हार्वेसटिंग, सोलर सिस्टम, वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम का भी ध्यान रखा गया है।
नई दिल्ली के ‘लुटियंस जोन’ में 7050 वर्ग मीटर में बनने वाला नवीन राजस्थान हाउस, राजस्थान सरकार का एक राजकीय गेस्ट हाउस है। नवीन राजस्थान हाउस में दो बेसमेंट, भूतल और 6 फ्लोर का प्रावधान रखा गया है। भवन के बेसमेंट में पार्किंग भी बनाई जाएगी। मुख्य भवन में लॉबी, कैफेटेरिया, वेटिंग एरिया, डाईनिंग एरिया, फव्वारा, हैंगिंग झूमर, एट्रियम आदि का निर्माण किया जाएगा। भवन की बाहरी दीवार पर धौलपुर सैण्ड स्टोन क्लेडिंग का कार्य किया जाएगा। प्रथम तल पर काॅन्फ्रंेस हाॅल, पुस्तकालय और जिम का भी निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। छत पर टैरेस गार्डन, पार्टी हॉल, योग कक्ष आदि का भी निर्माण होना है।
नेहरू यूथ ट्रांजिट हाॅस्टल का भी निर्माण
आवासीय आयुक्त श्री धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि राजस्थान के विभिन्न प्रान्तों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए दिल्ली आने वाले विद्यार्थियों की सुविधा के लिए नेहरू यूथ ट्रांजिट हाॅस्टल एवं सुविधा केन्द्र बनाया जा रहा है। इसके लिए 256.91 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी जा चुकी है। जिससे उनको होने वाली समय एवं धन की हानि को न्यूनतम किया जा सकेगा तथा उनको एक ही स्थान पर रहने, खाने एवं पढ़ने की सुविधा मिल सकेगी। नई दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस को भी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कला एवं सांस्कृतिक केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके लिए 42.89 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी जा चुकी है। इसके अंतर्गत एम्फीथिएटर, आर्ट गैलेरी, आॅफिस ब्लाॅक, इन्डोर थिएटर, स्टाॅफ क्वार्टर्स, सुरक्षा स्टाॅफ क्वार्टर्स सहित विभिन्न निर्माण कार्य किए जाएंगे।
शिलान्यास समारोह में सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री भजन लाल जाटव, विधायक श्री वाजिब अली, मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती शुभ्रा सिंह, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अखिल अरोड़ा, प्रमुख शासन सचिव श्री कुलदीप रांका, सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव श्री वैभव गालरिया, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव श्री दिनेश कुमार, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के संयुक्त सचिव श्री राजेश यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं  विशिष्टजन उपस्थित थे. वीएनआई- edited by shobhna jain


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day:
Posted on 22nd Dec 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india