नई दिल्ली, 6 सितम्बर (वीएनआई)| कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज भारतीय जनता पार्टी पर अंसतोष को कुचलने का आरोप लगाया और कहा कि यह पार्टी की विचारधारा का हिस्सा है।
राहुल ने कहा, जो भी भाजपा के खिलाफ बोलता है, उसे चुप करा दिया जाता है। राहुल बेंगलुरू में हुई पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर प्रतिक्रिया कर रहे थे। राहुल ने संवाददाताओं से कहा, लोग कहते हैं कि प्रधानमंत्री चुप हैं और प्रधानमंत्री ने कुछ भी नहीं कहा। जबकि मुद्दा यह है कि विचारधारा ही आवाजों को शांत कराने की है। उन्होंने कहा, "कभी कभी दबाव में प्रधानमंत्री कुछ बयान देते हैं। लेकिन यह पूरा विचार अंसतोष को कुचलने का है।" राहुल ने आगे कहा, "इस देश का इतिहास अहिंसा का रहा है.. हत्या को न्यायसंगत नहीं ठहराया जा सकता।"
राहुल ने कहा कि उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से बात की है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। राहुल ने कहा, मैंने मुख्यमंत्री और एआईसीसी के महासचिव से बात की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ कर दंडित किया जाएगा। 55 साल की वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की मंगलवार रात उनके घर के सामने ही अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
No comments found. Be a first comment here!