नई दिल्ली, 9 मार्च (वीएनआई)। संसद के आज से शुरू हुए बजट सत्र के दूसरे चरण में थोड़ी देर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा आए और विपक्षी नेताओं का अभिवादन किया।
प्रधानमंत्री पूर्वाह्न् 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने से थोड़ी देर पहले निचले सदन में आए। उसके बाद वह सदन में मौजूद विपक्षी सदस्यों के पास पहुंचे और समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव, बीजू जनता दल के नेता भर्तृहरी महताब, एआईएडीएमके के नेता एम. थंबीदुरई और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी नेता पी. करुणाकरण और अन्य नेताओं का अभिवादन किया।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी और लोकसभा में कांग्रेस विधायी दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे सदन में मौजूद नहीं थे। मोदी पांच मिनट बाद प्रश्नकाल शुरू होते ही सदन से चले गए।