नई दिल्ली, 07 जनवरी, (वीएनआई) केंद्र की मोदी सरकार के लिए संसद में एनडीए के सहयोगी ही लगातार मुश्किल खड़ी कर रहे हैं। इसी कड़ी में शिवसेना ने कहा है कि वह नागरिकता कानून बिल के खिलाफ वोट करेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने ऐलान किया था कि वह संसद में नागरिकता कानून बिल 2016 को पेश करेंगे। प्रधानमंत्री के इस ऐलान के दो दिन बाद शिवसेना ने इस बिल का विरोध करने का फैसला लिया है। गौरतलब है इस बिल के खिलाफ ना सिर्फ शिवसेना बल्कि जदयू ने भी मोर्चा खोल दिया है। दोनों ही दलों ने इस बिल के खिलाफ सदन में वोट करने का फैसला लिया है।
शिवसेना सांसद संजय राउत ने साफ किया है कि असम गण परिषद ने उनसे अपील की है कि वह इस बिल का विरोध करे, जिसके बाद हमने इस बात का फैसला लिया है कि हम इस बिल का विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बिल के पास होने से असम के लोगों के सांस्कृतिक, सामाजिक और भाषाई पहचान को बचाने के लिए असम संधि में किए गए प्रयासों को काफी नुकसान पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि इस बिल में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से आए अवैध प्रवासियों को धर्म के आधार पर नागरिकता नहीं दिए जाने का प्रावधान है, जिसका हम विरोध कर रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!