लखनऊ, 12 मार्च (वीएनआई)। भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के लिए उनकी पत्नी स्वाति सिंह का विधानसभा चुनाव में विजयी होना एक शुभ घड़ी है। स्वाति की जीत के साथ ही दयाशंकर का पार्टी से निलंबन भी वापस हो गया।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह का निलंबन वापस ले लिया है।
गौरतलब है कि गत दिनों बसपा की अध्यक्ष मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के कारण दयाशंकर सिंह को भाजपा ने निलंबित कर दिया था। इसी बीच बसपा नेताओं की कुछ टिप्पणियों को लेकर दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह ने उग्र रूप धारण कर मीडिया के सामने आकर मायावती को सीधी चुनौती दी थी। इसी क्रम में भाजपा ने स्वाति सिंह को लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा था। कांटे की टक्कर के बीच स्वाति ने अपनी सीट पर विजय भी हासिल की।