नई दिल्ली, 07 अगस्त, (वीएनआई) टोक्यों में खेले जा रहे खेलो के महाकुम्भ ओलिंपिक में आज भारत के नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में स्वार्ण पदक जीतकर इतिहास जीत रच दिया है।
जेवलिन थ्रो के आज खेले गए फाइनल मुक़ाबले में नीरज चोपड़ा ने दुनिया के बड़े-बड़े दिग्गजों को पछाड़ते हुए 87.58 मीटर का थ्रो मारा। वहीं ओलंपिक में इससे पहले ज्वेलिन थ्रो भारत को कभी पदक नहीं मिला था, लेकिन टोक्यो ओलिंपिक में नीरज ने न सिर्फ पदक बल्कि पदक को स्वर्ण में बदलकर भारत का नाम इतिहास में दर्ज़ करवा दिया।
गौरतलब है ओलिंपिक में व्यक्तिगत रूप से भारत का यह दूसरा स्वर्ण पदक है, इससे पहले 2008 ओलंपिक में निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने स्वर्ण पदक जीता था। वहीं ओलंपिक के इतिहास में ट्रैक एंड फील्ड में भारत का यह पहला स्वर्ण पदक है।
No comments found. Be a first comment here!