नई दिल्ली, 11 नवंबर, (वीएनआई) समाजवादी पार्टी छोड़ चुके अमर सिंह ने राम मंदिर निर्माण को लेकर भाजपा विधेयक लाए उसके पास बहुमत है। साथ ही उन्होंने आरएसएस की वकालत करते हुए कहा आरएसएस ने मानवहित के लिए कई अच्छे काम किए हैं।
राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा कि भाजपा के पास संसद में पर्याप्त संख्या है, वह चाहे तो अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बना सकती है। उन्होंने कहा कि अगर कोर्ट समय पर फैसला नहीं देती है तो उसे राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाना चाहिए। साथ ही अमर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। अमर सिंह ने आगे कहा कि पत्रकारों से बात करते हुए आरएसएस की तारीफ करते हुए कहा कि इस संस्था ने लोगों के हित के लिए काफी काम किए हैं और मानवजीवन को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। गौरतलब है कि इससे पहले भाजपा के कई दिग्गज नेता राम मंदिर निर्माण को लेकर बयान दे चुके हैं।
No comments found. Be a first comment here!