नौक झौंक के दौर के बाद शिव सेना और बीजेपी में कुछ सहमति की बात सुनने में आयी है . पता चला है की अब दोनों ही पार्टियां लोकसभा और विधानसभा का चुनाव मिलकर साथ ही लड़ेंगी. सूत्रों की मानें तो लोकसभा चुनाव में बीजेपी-25 और शिवसेना-23 सीटें पर लड़ेगी. वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर मामला अभी अटका हुआ है क्योंकि शिवसेना मुख्यमंत्री का पद मांग रही हैलेकिन बीजेपी चाहती है की आधे टर्म बीजेपी आधे टर्म शिव सेना सी एम् हो!
दोनों दलों के बीच पिछले काफी समय से दूरियां बढ़ी हुई हैं ,लेकिन राजनैतिक सच्चाइयों को ध्यान में रखते हुए दोनों ने साथ आना बेहतर समझा
No comments found. Be a first comment here!