नॉटिंगम, 18 अगस्त, (वीएनआई) भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में आज से शुरू तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
नॉटिंगम में इंग्लैंड के कप्तान रुट ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। इंग्लैंड ने इस मैच में एक बदलाव कर सैम करन के स्थान पर बेन स्टोक्स को शामिल किया गया है। वहीं भारतीय टीम में तीन बदलाव किए गए हैं। युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को दिनेश कार्तिक की पदार्पण करने का मौका दिया गया है। जबकि कुलदीप यादव की जगह जसप्रीत बुमराह और मुरली विजय की जगह शिखर धवन को टीम में जगह मिली है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
भारत : शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड : एलिस्टर कुक, केटॉन जेनिग्स, जो रूट (कप्तान), पोप, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।
No comments found. Be a first comment here!