नई दिल्ली, 28 नवंबर (वीएनआई)| आम आदमी पार्टी के संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नोटबंदी योजना, इसके घोषित उद्देश्यों के साथ असफल साबित हुई है।
आम आदमी पार्टी के नेता ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, पूरी योजना असफल है और यह विफल साबित हो गई है। उन्होंने कहा कि मोदी ने अहंकार पूरे राष्ट्र के संकट में डाल दिया और सिर्फ 20 दिनों में देश की अर्थव्यवस्था को एक दशक पीछे धकेल दिया है।
केजरीवाल ने कहा कि यह योजना सभी पहलुओं में विफल रही है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी की घोषणा के बाद भी काले धन का कारोबार तेजी से चल रहा है और भ्रष्टाचार के लिए नई मुद्रा का इस्तेमाल किया जा रहा था। उन्होंने कहा, आतंकवादियों तक नए नोट पहुंच चुके हैं, जबकि देश का आम आदमी नोटबंदी के कारण पैदा हुए गंभीर नकदी संकट से नए नोट पाने के लिए संघर्ष कर रहा है।