दमिश्क 31 जनवरी (वीएनआई) सीरिया पवित्र सैय्यदा ज़ैनब मस्जिद के पास हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 45 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. शिया मुसलमान सैय्यदा ज़ैनब मस्जिद को पवित्र तीर्थस्थल मानते हैं। वहां पैगंबर मोहम्मद की पोती की मजार है। अभी तक प्राप्त समा्चारों के अनुसार अनुसार दमिश्क के दक्षिण में हुए इन दो धमाकों में 100 से ज़्य़ादा लोग घायल भी हुए हैं.चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने हमले की ज़िम्मेदारी ली है. मस्जिद पर गत वर्ष फरवरी में भी हमला हुआ था। इस हमले में नौ लोगों की मौत हुई थी। आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़े अल नुसरा फ्रंट ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। इसके अलावा फरवरी में ही मस्जिद के पास एक चेकप्वाइंट पर हमला हुआ था। ट्विन सुसाइड अटैक में चार लोगों की मौत हुई थी, जबकि 13 जख्मी हुए थे।
प्राप्त खबरों के अनुसार अनुसार पहला धमाका कार बम से हुआ. इलाके में जली इमारतें और कारें देखी जा सकती हैं, धमाके में नष्ट हुई एक इमारत में सैन्य मुख्यालय था और परिवार रहते थे.
उल्लेखनीय है कि जब सीरियाई सरकार और विपक्षी गुटों के बीच, संयुक्त राष्ट्र की पहल पर, जिनेवा में बातचीत की तैयारी है तभी इन धमाकों को अन्जाम दिया गया है