भोपाल, 20 नवंबर, (वीएनआई) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी को कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई ने पार्टी से बाहर निकाल दिया है।
कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बागियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। कांग्रेस ने नामांकन की आखिरी तारीख तक 17 नेताओं को पार्टी से निकाला है। गौरतलब है सत्यव्रत अपने बेटे के लिए टिकट मांग रहे थे, वहीं उन्होंने पार्टी नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए हुए बेटे का साथ देने का ऐलान किया था। उन्होंने साफ कहा था कि वह अपने बेटे के लिए प्रचार करेंगे। उन्होंने कहा था कि बेटे ने जो भी फैसला लिया है वो सोच-समझकर लिया है। वहीं सत्यव्रत चतुर्वेदी के बेटे नितिन चतुर्वेदी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। गौरतलब है कि राज्य की 230 सीटों पर 28 नवंबर को एक चरण में मतदान होना है जिसके नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे।
No comments found. Be a first comment here!