हेलीकॉप्टर दुर्घटना में फडणवीस व 5 अन्य बाल-बाल बचे (राउंडअप)

By Shobhna Jain | Posted on 25th May 2017 | राजनीति
altimg
लातूर (महाराष्ट्र), 25 मई । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी टीम के पांच सदस्यों को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर गुरुवार दोपहर लातूर जिले में बिजली के तारों में उलझकर गिर गया। इस घटना में वे बाल-बाल बच गए। घटना के बाद फडणवीस ने ट्वीट कर कहा, "हम सब सुरक्षित हैं और चिंता करने की कोई बात नहीं है।" निलांगा के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि नियंत्रण खोने के बाद हेलीकॉप्टर लगभग 80 फुट की ऊंचाई से जैसे ही सीधे नीचे गिरा, उसके मलबे कम से कम 100 फीट के दायरे में फैल गए, जिससे दो झोपड़ियों को नुकसान पहुंचा और सात लोग घायल हो गए, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। बाद में फडणवीस (46) ने कहा कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होगी कि कहीं सुरक्षा में कोई कोताही तो नहीं बरती गई। हेलीकॉप्टर लगभग छह साल पुराना है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने जांच के आदेश दे दिए हैं। राज्य सरकार के अमेरिका निर्मित सिकोर्सकी हेलीकॉप्टर वीटी-सीएमएम ने लातूर के पास निलांगा से दोपहर को उड़ान भरी थी। इसमें फडणवीस, चालक दल के दो सदस्यों और तीन अन्य अधिकारियों सहित कुल छह लोग सवार थे। डीजीसीए के एक अधिकारी ने बताया कि उड़ान भरने के तुरंत बाद पायलट ने हवा के तेज रुख की वजह से हेलीपैड पर लौटने का फैसला किया। अधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान हेलीपैड के पास कुछ इलेक्ट्रिकल तारों में उलझ गया और लगभग 80 फीट की ऊंचाई से सीधे नीचे गिर गया, जो करीब 10 मंजिला इमारत की ऊंचाई के बराबर है। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग, पुलिस और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे। हेलीकॉप्टर से फडणवीस सहित पायलट और सहपायलट के अलावा प्रधान सचिव प्रवीण परदेसी, निजी सहायक अभिमन्यु पवार और पीआरओ केतन पाठक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। दुर्घटना में हेलीकॉप्टर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बारे में सुनकर महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.वी.राव ने तुरंत फडणवीस को फोन किया और उनसे हालचाल पूछा। उन्होंने हेलीकॉप्टर के पायलटों तथा अन्य यात्रियों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने खुशी जताई कि इस घटना में सभी सुरक्षित हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भी फडणवीस से बात की और खुशी जताई कि सभी सुरक्षित हैं। कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सहित विभिन्न पार्टियों के नेताओं, रेल मंत्री सुरेश प्रभु तथा अन्य लोगों ने अप्रिय घटना नहीं घटने को लेकर अपनी खुशी जताई। इससे पहले फडणवीस ने ट्वीट कर बताया, "हमारा हेलीकॉप्टर लातूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, लेकिन मैं और मेरी टीम सुरक्षित है। चिंता की कोई बात नहीं है।" इसके बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि राज्य के 12 करोड़ लोगों की दुआओं और जय भवानी की कृपा से उन्हें तथा उनकी टीम को कोई हानि नहीं पहुंची। फडणवीस की पत्नी अमृता, उनकी बेटी और मां सहित पूरे परिवार ने उनके सुरक्षित बचने पर राहत की सांस ली। चिंता की बात यह है कि एक पखवाड़े के भीतर ऐसा दूसरी बार हुआ है कि फडणवीस के कार्यक्रम हेलीकॉप्टर से संबंधित मुद्दों के कारण प्रभावित हुए हैं। इससे पहले गढ़चिरौली में 12 मई को उड़ान शुरू करने से ठीक पहले उनके हेलीकॉप्टर में खराबी आ गई थी, जिसके कारण उन्हें नक्सल प्रभावित जिले में सड़क मार्ग से नागपुर तक की यात्रा करनी पड़ी थी। गुरुवार की घटना के बाद फडणवीस ने वादा किया कि वह भविष्य में इस तरह के सुरक्षा मुद्दों को लेकर चौकस रहेंगे।--आईएएनएस

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india