दुशांबे, 30 मार्च, (वीएनआई) ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में हार्ट ऑफ एशिया समिट आज हुए आगाज हमें भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस बैठक में हिस्सा लेते हुए अफगानिस्तान की शांति पर भारत का पक्ष रखा, साथ ही उन्होंने एक बार फिर से आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को घेरा।
भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस सम्मेलन में अफगानिस्तान की शांति को लेकर कहा है कि अफगानिस्तान में दोहरी शांति प्रक्रिया की जरूरत है और अफगानिस्तान में शांति अफगानिस्तान के साथ साथ पड़ोसी देशों के लिहाज से हक में है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में शांति तभी संभव है जब इसके लिए सच्चे दिल से कोशिश की जाए। उन्होंने आगे कहा कि अफगानिस्तान में शांति के लिए अफगानिस्तान के अंदर और अफगानिस्तान के बाहर भी शांति की जरूरत है। जिसके लिए अफगानिस्तान के भीतर और अफगानिस्तान के बाहर सभी के हितों की आवश्यकता होती है। लिहाजा, अगर अफगानिस्तान में वास्तविक तौर पर शांति लाना है तो इसके लिए सभी देशोँ के प्रतिबद्ध होना पड़ेगा।
गौरतलब है कि हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया पर सहमति बनाने के लिए करीब 50 देशों के प्रतिनिधि जमा हुए हैं।