बेगुसराय 30 सितंबर (वीएनआई) इन दिनो बिहार मे चनावो की सरगर्मी के तहत सारी पार्टियां एड़ी चोटी का ज़ोर लगा रही हैं इसी के मद्देनज़र आज बेगुसराय में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, अमित शाह सात दिनों के बिहार दौरे पर हैं। बेगूसराय जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन के दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरक्षण के मामले पर झूठ बोल रहे है. भाजपा हमेशा से आरक्षण का समर्थन करती आयी है और आगे भी करेगी.
अमित ्शाह ने लालू निशाना साधाते हुए कहा कि 'आज का बिहार 'चारा चोर' लालू यादव के नाम से जाना जाता है.नीतीश भी अब लालू प्रसाद के साथ हो लिये है. जंगलराज के खात्मे के लिए उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री बनाया गया था. नीतीश-लालू की जोड़ी बिहार को आगे नहीं ले सकती है. ये दोनों मिलकर बिहार में जंगलराज पार्ट-2 ले आयेंगे.
'उन्होंने कहा कि नीतीश के शासन में बीजेपी कार्यकर्ताओं का अपमान होता था। अमित शाह ने कहा कि देश में जहां जहां बीजेपी की सरकार बनी है वहां विकास हुआ है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या अपराध और जंगलराज के बीच विकास हो सकता है। अमित शाह ने पूछा कि बिहार की जनता को अपराध, भ्रष्टाचार चाहिए या विकास चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि मनमुटाव को छोड़कर साथ आएं जिससे बिहार की सत्ता में एनडीए काबिज हो सके और राज्य को विकास के रास्ते ले जाने का नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा किया जा सके.